अब तक आपने स्कॉलरशिप पाने के लिए कई परीक्षाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन इस दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं को वर्जिनिटी टेस्ट से गुजरना होता है.
साउथ अफ्रीका के उथूकेला में स्कूल-कॉलेज जाने वाली वर्जिन छात्राओं को जिले की महिला मेयर डूडू मोजिबूको स्कॉलरशिप दे रही हैं. मेयर के अनुसार छात्राएं जब तक वर्जिन रहेंगी तब तक उन्हें यह स्कॉलरशिप मिलती रहेगी.स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्राओं को बस एक वर्जिनिटी टेस्ट से देना होगा, जिससे यह साबित हो जाएगा की छात्रा वर्जिन है या नहीं.
'यूएसए डॉट कॉम' की खबर के अनुसार साउथ अफ्रीका के स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट्स का वर्जिनिटी टेस्ट संविधान में प्रतिबंधित नहीं है. उथूकेला की मेयर का ऑफिस हर साल 100 से ज्यादा वर्जिन छात्राओं को स्कॉलरशिप देगा. मेयर ने यह स्कीम एड्स के खतरे को देखते हुए चालू की है. एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार पिछले साल लगभग 20 हजार छात्राएं गर्भवती हुई थीं.