अनूपपुर। ग्राम चांदपुर में एक महिला ने हेड कांस्टेबल पर दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आरोपी पुलिसकर्मी होने के कारण महिला को शिकायत दर्ज कराने के लिए भी दर-दर भटकना पड़ा. महिला का आरोप है कि, थाना जैतहरी में पदस्थ हेड कांस्टेबल शशिराज मिश्रा उसके घर पर पति से मिलने आया था. जब महिला ने पति के घर पर न होने की बात कही तो शशिराज ने उससे बच्चों के बारे में पूछा, जिस पर महिला ने खुद के घर पर अकेले होने की बात हेड कांस्टेबल को बताई.
इस पर शशिराज ने महिला को जकड़ लिया और उसे जमीन पर गिरा कर दुष्कर्म करने की कोशिश की. विरोध करते हुए महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर पड़ोसी महिला के घर पर पहुंच गए, जिससे घबराकर आरोपी अपनी बाइक पर मौके से फरार हो गया.
महिला ने बताया कि उसने घटना के बाद जैतहरी पुलिस थाना में शिकायत करने की कोशिश की लेकिन उसे वहां से अपशब्द सुनाते हुए भगा दिया गया. इसके बाद पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल किया और आपबीती सुनाई पर वहां भी उसे कोई सहायता नहीं मिली.
आखिराकार महिला ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां उसने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य को लिखित में शिकायत देते हुए पूरी घटना बताई. जिस पर संबंधित थाने को तत्काल प्रभाव से महिला की शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए गए. मामले की जांच एसडीओपी अनूपपुर जेबीएस चंदेल को सौंपी गई है.