भोपाल। विवादित बयानों से अपनी राजनीति चमकाने वाले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अब छात्र रोहित वेमुला मामले में विवादास्पद बयान दिया है. विजयवर्गीय ने शनिवार को रोहित की खुदकुशी पर दुख तो जताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जो छात्र आतंकी के लिए नमाज पढ़ता हो, बीफ पार्टी करने की बात करता हो, वह कमजोर नहीं हो सकता और आत्महत्या नहीं कर सकता.
इंदौर में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'रोहित कमजोर छात्र नहीं था कि छोटी-सी घटना पर आत्महत्या कर ले. जिस छात्र ने आतंकवादी याकूब मेमन की फांसी पर नमाज पढ़ी हो, जो बीफ पार्टी करने की बात कहता हो और भगवा रंग देखते ही उसे फाड़ने की बात करता हो, वो आत्महत्या नहीं कर सकता. यह एक जांच का विषय है और जांच के बाद विरोधियों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे.'