लव जिहाद के बाद बलात्कारों के बढ़ते मामलो से देश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। ताज़ा मामला यमुनानगर के जगाधरी के नजदीक मंडोली गाँव का है।
पूजा(परिवर्तित नाम) नामक युवती एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गई थी । जब पूजा अपनी ननद के साथ पार्लर में गई तो वह उसका बाहर इंतजार करने लगी तभी गांव के ही 4 युवक आए और उसे उठा कर ले गए।
बाद में पूजा का अता पता नहीं चलने पर जगाधरी थाने में पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। बाद में अंबाला जिले के कस्बा मुलाना के खेतों में पूजा की संदिग्ध हालत में पडे़ होने की सूचना मिली और जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पूजा की हालत काफी गंभीर थी। तुरंत पूजा को अस्पताल पहुंचाया गया, जैसे ही पूजा थोड़ी होश में आई तो पुलिस ने इस मामले में मैजिस्ट्रेट के सामने पूजा के ब्यान भी दर्ज करा दिया।
बयान के बाद पूजा की मौत हो गई । इस दौरान पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए, जिसमें महिला ने अपहरण, बलात्कार और कुछ जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप गांव के ही युवकों पर लगाया। पूजा की मौत के बाद गांव में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और रोड जाम करने की भी कोशिश की।
डीएसपी अजय राणा व बिलासपुर डीएसपी सुभाष और तहसीलदार जयभगवान ने मौके पर पहुंच आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया मगर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
पकडे गए युवको के मुस्लिम होने की बात कहते हुए स्थानीय लोगों ने इस घटना को लव जिहाद की तरह बताते हुए इसे बलात्कार जिहाद की संज्ञा दी है। लोगों का कहना है की मुस्लिम युवक कई हिन्दू लडकियों के साथ बलात्कार करके उनका जीवन बर्बाद कर चुके है।
कुछ दिन पहले ही मुज़फ्फरनगर में एक आशा कार्यकर्ता के साथ बलात्कार का एमएमएस बनाए जाने के बाद आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया । जिसमे एक आशा कार्यकर्ता को प्रसव पीड़ा के बहाने घर बुलाकर पहले नशीला प्रदार्थ खिलाया गया और फिर बलात्कार कर समुदाय विशेष के आरोपी ने उसका एमएमएस बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पीड़ित आशा कार्यकर्ता ने शर्म और मानसिक आघात के चलते आत्महत्या कर ली थी । मामला दो समुदाय का होने के कारण इलाके में तनावपूर्ण स्तिथि भी बन गई ।
मुजफ्फरनगर की ही दूसरी घटना अनुसार कैलवाड़ा गांव की 32 वर्षीय विवाहित महिला का बलात्कार करने और पूरी वारदात का वीडियो बनाकर, इस क्लिप को सोशल मीडिया पर डाल देने का मामला सामने आया । गैंगरेप वीडियों के व्हाट्स-अप पर वायरल होने से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था जिस कारण मुजफ्फरनगर के इस गांव में पुलिस तैनात करनी पड़ी । जिसके बाद दोनों आरोपी इरशाद और नजीर को गिरफ्तार किया गया ।