भोपाल। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। मप्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले भोपाल में हो रहे इस आंदोलन में प्रदेशभर से कर्मचारी शामिल हुए हैं।
संघ के मुताबिक, पिछले 10 सालों से भी अधिक समय से 35 हजार से अधिक कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे हैं। लेकिन विभाग कर्मचारी हितों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की हड़ताल के कारण आरबीएसके दल हड़ताल पर रहने से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो सकेगा, टीकाकरण प्रभावित होगा। साथ ही जननी सुरक्षा के हितग्राहियों का भुगतान नहीं हो सकेगा। कार्यालयीन कामकाज भी प्रभावित होगा। दीनदयाल फार्मासिस्ट के हड़ताल पर रहने से दवा वितरण का कार्य प्रभावित रहने की उम्मीद है।