सीधी। मध्यप्रदेश शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीधी का प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 18 जनवरी 2016 को कलेक्टर सीधी से मिलकर शासन के आदेशानुसार अविलम्ब ही सहायक शिक्षक से शिक्षक एवं शिक्षक से प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति करने की माग की गयी।
संगठन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कलेक्टर सीधी को अवगत कराते हुये बताया गया कि दिनांक 17 नवम्बर 2015 को इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी सीधी से मिलकर तत्काल पदोन्नति करने बात रखी गयी थी जिसपर उनके द्वारा दिसम्बर 2015 के प्रथम सप्ताह में ही सभी शिक्षकों की पदोन्नति कर दिये जाने का आश्वासन दिया गया था किन्त आज 2 माह बीत जाने के बाद भी उक्त पदोन्नति की कार्यवाही अधर में है। अतः अविलम्ब ही पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण करायी जावे साथ ही बीच सत्र में परीक्षा के समय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2016 को त्रुटिपूर्ण जारी की गयी युक्ति-युक्ति करण की सूची पर रोक लगाये जाने की भी मांग कलेक्टर सीधी से की गयी।
अतिशेष सूची के सम्बन्ध में बताया गया कि उक्त सूची में मृत शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक साथ ही पदोन्नति प्राप्त कर एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानान्तरित हो चुके शिक्षकों का भी नाम है एवं उक्त सूची का प्रकाशन जब से हुआ है तभी से शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे है व विद्यालय का पठन/पाठन ठप्प है। अतः उक्त अतिशेष सूची की जांच की जाय और जाचोंपरान्त व परीक्षा समाप्ति के बाद युक्ति-युक्ति करण सूची जारी की जाय।
संगठन आशा करता है उक्त दोनो बिन्दुओं पर क्रमशः तत्काल पदोन्नति एवं त्रुटिपूर्ण जारी किये गये अतिशेष शिक्षकों की सूची पर रोक लगाये जाने की मांग पर कलेक्टर सीधी द्वारा गम्भीरता से विचार कर शिक्षकों के हित में निर्णय लिया जावेगा।