
मौसम विभाग के मुताबिक सेंट्रल इंडिया में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं का संगम हो रहा है। इस वजह से यहां काफी मात्रा में नमी आ गई है। वहीं ईस्ट एमपी में ऊपरी हवा का चक्रवात भी बना हुआ है। इस कारण पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है।
आगे क्या?
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन और प्रदेश में नमी रहेगी। इसके बाद मौसम खुलेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। दो दिन मौसम विभाग पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जता रहा है।
क्या फायदा?
सूखे की मार झेल रहे प्रदेश में बारिश की वजह से किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट आई है, लेकिन ओलावृष्टि चिंता का सबब बन सकती है। बारिश की वजह से फसलों को फायदा मिलेगा।