
तथाकथित रूप से अपहृत युवती पहले एसएसपी मनु महाराज के आवास पर पहुंची और अपहरण की बातों से इंकार किया. लड़की ने पुलिस के सामने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भागने की बात कही. वहीं अपरहण का आरोप झेल रहे कांग्रेस विधायक भी सचिवालय थाने पहुंचे और कहा कि उन्होंने पंकज को कहकर लड़की को थाने भिजवाया. विधायक ने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी इस मामले से उनका कुछ लेना देना नहीं है.
वहीं दूसरी ओर लड़की का कहना है कि मैं बालिग हूं और मेरे पिता किसी दूसरे से शादी कराना चाहते हैं. निधि ने अपने पिता पर पैसे लेने का आरोप लगाया और कहा कि यदि नहीं भागती तो मेरे पिता मुझे मार डालते. गौरतलब हो कि गुरूवार को युवती के पिता ने मसौढ़ी थाने में विधायक और उनके साथियों पर युवती के अपहरण का केस दर्ज करवाया था.