विधायक नहीं ड्राइवर से प्यार करती है निधि

पटना। बिहार के बिक्रम से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ पर लगे युवती के अपहरण के आरोप में एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस के सामने लड़की के आने और मीडिया में बयान देने के बाद पूरा मामला ही उल्टा हो गया है. इस मामले से जुड़ी लड़की निधि और विधायक सिद्धार्थ और पंकज भी मीडिया के सामने  अपना बयान दिया है. वहीं दूसरी ओर लड़की के पिता का कहना है कि लड़की विधायक के दबाव और डर में इस तरह का बयान दे रही है. वहीं दूसरी ओर लड़की का कहना है कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी और विधायक के ड्राइवर पंकज के साथ गयी थी.

तथाकथित रूप से अपहृत युवती पहले एसएसपी मनु महाराज के आवास पर पहुंची और अपहरण की बातों से इंकार किया. लड़की ने पुलिस के सामने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भागने की बात कही. वहीं अपरहण का आरोप झेल रहे कांग्रेस विधायक भी सचिवालय थाने पहुंचे और कहा कि उन्होंने पंकज को कहकर लड़की को थाने भिजवाया. विधायक ने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी इस मामले से उनका कुछ लेना देना नहीं है.

वहीं दूसरी ओर लड़की का कहना है कि मैं बालिग हूं और मेरे पिता किसी दूसरे से शादी कराना चाहते हैं. निधि ने अपने पिता पर पैसे लेने का आरोप लगाया और कहा कि यदि  नहीं भागती तो मेरे पिता मुझे मार डालते. गौरतलब हो कि गुरूवार को युवती के पिता ने मसौढ़ी थाने में विधायक और उनके साथियों पर युवती के अपहरण का केस दर्ज करवाया था.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!