
इस टीचर पर आरोप है कि उन्होंने अपने स्टूडेंट को 13 हजार से ज्यादा मैसेज भेजे थे. इनमें से ज्यादातर मैसेज अश्लील थे. ये शिक्षिका छात्रों को स्पेशल एजुकेशन देती थी. महिला टीचर की गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि वह स्टूडेंट के साथ काफी लंबे समय से संबंध बना रही थी. इतना ही नहीं वह हर रोज अपने स्टूडेंट को मैसेज भेजती थी. जुलिअन को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया है और यह मामला 16 जनवरी का है. वहीं स्कूल प्रशासन ने जुलिअन को छुट्टी पर भेज दिया है और अब इस मामले की अगली सुनवाई मार्च में होगी.