
अमृता राय से शादी करने के बाद बहुत कम ही मौके आए है जब यह दोनों किसी सार्वजनिक जगहों पर साथ-साथ देखे गए हो. दोनों को पहली बार पिछले महीने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान साथ-साथ देखा गया था. दोनों शहर के खजराना में मुस्लिम समाज के सामूहिक निकाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह ने टीवी एंकर अमृता राय से दूसरी शादी कर ली थी. कुछ निजी तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद दोनों का रिश्ता सार्वजनिक हो गया था. दिग्विजय सिंह ने अप्रैल 2014 में अमृता राय से रिश्ते होने की बात सार्वजनिक रूप से कबूल की थी और अमृता भी फेसबुक पोस्ट लिखकर शादी की बात स्वीकार कर चुकी हैं.