भोपाल। गलत पर्चे से इलाज के कारण रायसेन जिला अस्पताल के एक मरीज ने भोपाल में दम तोड़ दिया. गलत इलाज के बाद से वह भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती था. जानकारी के मुताबिक, रायसेन के चौपड़ा मोहल्ला के अज़हर नाम के युवक को मामूली पेट दर्द के इलाज के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी समय एक अन्य युवक हार्ट अटैक के कारण भर्ती हुआ था.
जहां पेट दर्द के मरीज अज़हर का इलाज नर्सों और डाक्टरों ने हार्ट अटैक के मरीज के पर्चे से कर दिया, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी. बाद में उसे भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार शाम उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और जिम्मेदार डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
गौरतलब है कि पांच महीने पहले भी रायसेन के जिला चिकित्सालय में एक मरीज को जानवरों को चढ़ाने वाली सलाइन लगा दी गई थी. उस दौरान भी अस्पताल प्रबंधन ने एक नर्स और दो कर्मचारियों को निलंबित करके मामले को रफा-दफा कर दिया था.