भोपाल। राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश द्वारा "सबको शिक्षा-सबको काम , समान काम का समान दाम" एवं शिक्षा के निजीकरण के विरुद्ध कल इंदौर में मुरलीधर पाटीदार विधायक सहित प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव व प्रांतीय महासचिव श्री दर्शन जी चौधरी के नेतृत्व आयोजित "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" का आगाज होगा उनके साथ भारत भार्गव ,एच एन नरवरिया , बी एल मालवीय अन्य अध्यापक नेता रहेंगे।