चलती ट्रेन में महिलाओं के सामने नंगे हो गए उत्पाती

ग्वालियर। एमपी के छतरपुर जिले की सेना भर्ती रैली से लौट रहे मुरैना के कुछ लड़कों ने चंबल एक्सप्रेस में जमकर उत्पात मचाया। जब लड़कों ने कपड़े उतार दिए, शर्म के कारण महिलाओं ने चेहरे नीचे झुका लिए। जीआरपी जवान चुपचाप तमाशा देखते रहे।

महिलाओं ने क्या बताया...
एस-3 कोच में सवार पैसेंजर विनीता साहू, सीमा और माधुरी दीक्षित ने बताया कि लड़के कोच में कपड़े उतारकर नंगे हो गए। महिलाओं ने कहा, शर्म की वजह से बच्चियों का मुंह को कपड़े से ढंक दिया। महिलाओं का कहना था कि रास्ते भर भगवान से यही प्रार्थना करते रहे कि सकुशल ग्वालियर पहुंच जाएं।

जमकर मचाया उत्पात...
छतरपुर में हुई सेना भर्ती से लौट रहे लड़कों ने चंबल एक्सप्रेस में हरपालपुर से ग्वालियर तक 6.15 घंटे जमकर उत्पात मचाया। चंबल एक्सप्रेस सोमवार दोपहर 2.45 बजे 1.23 हरपालपुर पहुंची। ट्रेन के हरपालपुर पहुंचने पर सैकड़ों की तादाद में दतिया, मुरैना और श्योपुर के लड़के ट्रेन में सवार हो गए और स्लीपर कोचों में कब्जा जमा लिया।

जगह-जगह चेन पुलिंग
पैसेंजर्स ने बताया कि उत्पाती लड़कों ने ट्रेन को जगह-जगह चेन पुलिंग कर रोका। ट्रेन को रोकने के बाद उन्होंने पथराव कर कई कोचों के टॉयलेट के कांच फोड़ दिए। सीटें फाड़ दीं, पत्थरों से लाइटें फोड़ दीं।

रेलवे ने सुरक्षा को लेकर क्या किया यह नहीं बताया
झांसी मंडल के डीआरएम एसके अग्रवाल को 8 जनवरी को पत्र लिखकर सेना भर्ती की जानकारी दी थी। साथ ही कोच की व्यवस्था करने को भी कहा था। रेलवे ने क्या किया इस बारे में उन्होंने सेना को कोई जानकारी नहीं दी। आर रमेश, कर्नल (निदेशक भर्ती)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });