भोपाल। नवाब हमीदुल्ला खान की बेटी की प्राॅपर्टी भी अब सरकारी होगी। मुंबई के शत्रु संपत्ति कार्यालय ने शासन को रिमाइंडर भेजकर फरवरी-2014 में मांगी गई नवाब भोपाल की निजी संपत्ति की सर्वे रिपोर्ट तलब की है।
हाल ही में शत्रु संपत्ति के संबंध में भारत सरकार ने एक अध्यादेश पारित किया है, जिसके तहत भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने वाले लोगों की संपत्ति सरकारी होने का जिक्र किया गया है। इस अध्यादेश के बाद बुधवार को शत्रु संपत्ति कार्यालय मुंबई ने भोपाल कलेक्टर से नवाब भोपाल की बेटी आबिदा सुल्तान की प्राॅपर्टी की जानकारी तलब की है। पत्र में इस प्राॅपर्टी पर वर्तमान कब्जेधारी का भी रिकाॅर्ड मांगा गया है। हालांकि इस संबंध में जब कलेक्टर निशांत वरवड़े से बात की गई तो उन्होंने शासन का कोई पत्र नहीं मिलने की बात कही है।