पाक ने फिर दिखाई औकात: ना तो मसूद को गिरफ्तार किया, ना जैश के खिलाफ कार्रवाई

भोपाल। पाकिस्तान ने पठानकोट आतंकी हमले के मुख्य आरोपी जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को अभी तक ना तो नजरबंद किया है और ना ही हिरासत में लिया है। यही नहीं, जिन तीन जैश के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है उनका संबंध पठानकोट हमले से नहीं है। सरकार से जुड़े अधिकारियों ने खुफिया जानकारियों के आधार पर यह जानकारी दी।

खुफिया जानकारियों के हवाले से सरकारी अधिकारियों ने बताया कि अजहर के खिलाफ पठानकोट आतंकी हमले के सिलसिले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और आगे भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने जैश के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया है किन्तु उन्हें कुछ दस्तावेजों के सिलसिले में पकड़ा गया है और इसका दो जनवरी को पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए हमले से कोई लेनादेना नहीं है।

अधिकारियों ने कहा कि पठानकोट घटना के बाद अजहर को हिरासत में लिए जाने की शुरुआती खबरें पूरी तरह गलत थीं और संदेह है कि इन्हें कुछ पाकिस्तानी एजेंसियों ने फैलाया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक भारत को सूचित नहीं किया है कि उसने जैश या उसके किसी कार्यकर्ता के खिलाफ पठानकोट हमले को लेकर कोई आपराधिक मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि पठानकोट हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे जबकि छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });