कांग्रेस विधायक ने नाबालिग लड़की को किडनेप किया

बिहार। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन की परेशानियां कम होती नहीं दिख रही हैं. नया मामला कांग्रेस के विधायक सिद्दार्थ से जुड़ा है, जिन पर लड़की को भगाने का आरोप लगा है. जिस विधायक पर लड़की को भगाने का आरोप लगा है वो बिक्रम से कांग्रेस के विधायक हैं. इस मामले को लेकर पटना जिले के मसौढ़ी थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

सिद्दार्थ पर लड़की के परिजनों ने भगाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. सबसे रोचक बात यह है कि विधायक डेढ़ महीने पहले भी एक लड़की को पटना के एक हॉस्टल से लेकर फरार हो गए थे. तब सिटी एसपी की पहल पर लड़की को मुक्त कराया गया था.

परिजनों के मुताबिक गुरूवार की सुबह विधायक दो स्कॉर्पियो से मसौढ़ी के सोनकुकरा मुहल्ला स्थित उनके घर पहुंचे और लड़की को स्कॉर्पियो पर बिठा लिया और चलते बने. परिजनों द्वारा इसका विरोध करने पर विधायक द्वारा उन्हे जान मरने की धमकी भी दी गयी है.

बताया जाता है कि चुनाव के समय नौबतपुर के फरीदाबाद में इस लड़की से विधायक की मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच बातें शुरू हुई थी. गुरुवार की सुबह सिद्दार्थ नेहा (काल्पनिक नाम) को विधायक मसौढ़ी से लेकर फरार हो गया. लड़की का ननिहाल जहानाबाद में है.

बिक्रम से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक बने सिद्दार्थ पटना के एक ख्याति प्राप्त डॉक्टर के पुत्र भी हैं. पुलिस की जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का भी दिख रहा है. विधायक पर जिस लड़की को भगाने का आरोप लगा है उसकी उम्र महज 17 साल बताई जा रही है.

इस घटना के बाद से लड़की का परिवार काफी सहमा हुआ है. युवती के पिता अभय सिंह ने मसौढ़ी थाने में विधायक सिद्दार्थ समेत दो लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज़ कराया है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });