हिमालय दर्शन के लिए अब किराये पर मिलेगा हेलीकॉप्टर

उत्तराखंड। लेक दर्शन के बाद अब हिम दर्शन हवाई सेवा का शुभारंभ सोमवार को हल्द्वानी से हो गया है. हल्द्वानी टू मुनस्यारी हवाई सेवा का शुभारंभ पर्यटन मंत्री दिनेश धनै और वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी ने किया. पर्यटन और रोजगार को बढ़ाने के लिए शुरू हुई इस सेवा के तहत देशी-विदेशी सैलानी हिम दर्शन के साथ साथ कुमाऊं की मनोरम वादियों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. इस सेवा का संचालन केएमवीएम शनिवार और रविवार को करेगा.

फिलहाल इस हवाई सफर का आने जाने का कुल किराया 17 हजार तय किया गया है. सोमवार को गौलापार के हेलीपेड से शुरू हुई पहली उड़ान में कुल पांच यात्री शामिल हुए. पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा है कि गढ़वाल के बाद कुमाऊं में यह सेवा शुरू की गई है. इस सेवा के तहत देशी-विदेशी सैलानी हिम दर्शन के साथ साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आंनद ले सकेंगे और जल्द ही अन्य क्षेत्रों के लिए इस तरह की सेवाओं की शुरुआत की जाएगी, जो पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगी.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });