
फिलहाल इस हवाई सफर का आने जाने का कुल किराया 17 हजार तय किया गया है. सोमवार को गौलापार के हेलीपेड से शुरू हुई पहली उड़ान में कुल पांच यात्री शामिल हुए. पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा है कि गढ़वाल के बाद कुमाऊं में यह सेवा शुरू की गई है. इस सेवा के तहत देशी-विदेशी सैलानी हिम दर्शन के साथ साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आंनद ले सकेंगे और जल्द ही अन्य क्षेत्रों के लिए इस तरह की सेवाओं की शुरुआत की जाएगी, जो पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगी.