
घटना मधुसूदनगढ़ तहसील के धक्कापुरा गांव की है। प्रकाश सेलर और उसके रिश्तेदारों ने दिनेश सेलर पर आरोप लगाया कि वह उनकी बहू के कैरेक्टर को लेकर कमेंट्स करता है। बुधवार सुबह प्रकाश और उसके कुछ रिश्तेदारों ने दिनेश को किसी बहाने से घर बुलाया। उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधे। फिर उसे घर की बालकनी से लटका दिया। लटकाने के बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। चेहरे पर कालिख पोत दी गई।