
जानकारी के अनुसार शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में रहने वाली निधि पिता आत्माराम मालवीय(22) को गंभीर स्थिति में एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों के अनुसार काफी इलाज के बाद भी निधि के चेहरे पर मुंहासे ठीक नहीं हो पा रहे थे। इसी की वजह से वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में रहने लगी थी। शनिवार सुबह उसे अचानक उल्टियां होने लगी, पिता के पूछने पर उसने बताया कि उसने कीटनाशक खा लिया है। पिता उसे एमवाय अस्पता ले गए, जहां रविवार रात उसकी मौत हो गई। हीरा नगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।