इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के बाद दर्ज विविध सिविल केस (एमसीसी) में सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने भोपाल के हैंड राइटिंग विशेषज्ञ एके दास को शपथ-पत्र में हुए हस्ताक्षरों की जांच करने के लिए नियुक्त किया है। उन्हें 30 दिन में रिपोर्ट पेश करनी होगी। केस की अगली सुनवाई मार्च के पहले सप्ताह में होगी।
महू सीट पर विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने वाले अंतर सिंह दरबार ने उनका चुनाव शून्य घोषित करने की गुहार लगाते हुए याचिका दायर की थी। मामले में विजयवर्गीय की ओर से कोर्ट को एक शपथ-पत्र दिया गया था। इस पर आपत्ति लेते हुए दरबार के वकील रवींद्र सिंह छाबड़ा और विभोर खंडेलवाल ने धारा 340 के तहत कार्रवाई की मांग की थी। उनका आरोप है कि विजयवर्गीय ने शपथ-पत्र में खुद को कैबिनेट मंत्री बताया है, जबकि जिस तारीख को शपथ-पत्र दिया गया। वे कैबिनेट मंत्री नहीं थे।