डोना पाउला (गोवा)। वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि मोदी सरकार का हाल इंदिरा की सरकार जैसा हो सकता है. उन्होंने मोदी सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि सरकार में संवाद की कमी दिख रही है और इस सरकार का हाल इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली उस कांग्रेस सरकार की तरह हो सकता है जिसे आपातकाल के बाद मुंह की खानी पडी थी. आपको बता दें कि कल ही पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की आलोचना करते हुए मोदी सरकार को खरी-खोटी सुनाई थी. भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी में हाशिये पर डाल दिए गए हैं.
यशवंत सिन्हा ने ये बातें गोवा मेंआयोजित ‘डिफिकल्ट डायलॉग' में कही जहां मंच पर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी भी मौजूद थे. सिन्हा ने कहा, ‘‘निश्चित पर कोई संवाद नहीं होने की कोई गुंजाइश नहीं है. यह भारतीय लोकतंत्र की सबसे बडी ताकत है. यहां-वहां भूल तो होंगी ही, चिंता मौजूदा हालात को लेकर है. लेकिन महान भारतीय समाज इसका ख्याल रखेगा और भारत में संवाद में यकीन नहीं रखने वालों को धूल चटा देगा.' अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त और विदेश मंत्री रह चुके सिन्हा ने मोदी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘भारत के लोग उन्हें धूल चटा देंगे. आपको बस अगले चुनावों का इंतजार करना है.' कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर देने वाले 1977 के आम चुनावों का जिक्र करते हुए सिन्हा ने कहा कि (संवाद की) ऐसी अनदेखी से सरकार ‘‘19 महीने' ही टिक सकेगी. गौरतलब है कि आपातकाल भी 19 महीने तक लागू रहा था.