संडे को भोपाल पंहुचेगी शिक्षक स्वाभिमान पदयात्रा

नरसिंहगढ़। शिक्षक स्वाभिमान पदयात्रा गुरुवार रात को शहर में पहुंची। पदयात्रियों ने रात को मारुतिनंदन मंदिर में विश्राम किया और शुक्रवार सुबह भोपाल के लिए रवाना हुए। 

शिक्षक संवर्ग संयुक्त मोर्चे के बैनर तले पदयात्रा 28 जनवरी को राजगढ़ से शुरू हुई है। इसमें शामिल पदयात्री 31 जनवरी को भोपाल में मुख्यमंत्री को तृतीय समयमान, और पदोन्नति की मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे। 

इन पदयात्रियों की अगवानी सीपी शर्मा, सतीश पालीवाल, राजेश भारतीय, भूपेंद्र मिश्रा ने की। पदयात्रियों में ब्लॉक के प्रकाश तोमर, एके गोरी, राधेश्याम भिलाला, उमाशंकर मालवीय के साथ जिले के रामनारायण लहरी, इंदर सिंह यादव, मातादीन शर्मा, रामगोपाल यादव, कैलाशनारायण सुतार, राजेंद्र वर्मा, रमेशचंद्र दांगी, लीलाधर शाक्यवार, दुष्यंत राणा, मंगल सिंह परमार, गोविंद शर्मा, दिनेश शर्मा, अशोक भार्गव, गिरिराज गुप्ता, अशोक सक्सेना, दिलीप कसेरा, मनीष शर्मा चोटी, दिनेश गुरगेला शामिल हुए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!