
बताया जाता है कि जिला अदालत के पास स्थित मंडी बोर्ड के किसान भवन के सामने चाय की दुकानें हैं। जहां इरशाद खान नामक वकील अपने कुछ मित्रों के साथ चाय पी रहे थे। इसी बीच वहीं दो गुटों के बीच आपसी विवाद हुआ और दोनों में झगड़ा होने लगा। उन लोगों में से एक व्यक्ति ने देशी कट्टा निकाला और फायर कर दिया। जिस व्यक्ति पर गोली दागने के लिए निशाना लगाया था वह धक्का-मुक्की में हट गया और गोली इरशाद खान को लगी। उनके हाथ में गोली लगी तो वे घबरा गए। उन्हें जख्मी देखकर उनके साथ खड़े लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। जिन लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था वे मौके का फायदा उठाकर भाग गए। इरशाद को जख्मी हालत में जयप्रकाश अस्पताल में दाखिल कराया गया।