सरकार ने फिल्म टिकट पर लग्जरी टैक्स खत्म कर दिया

Bhopal Samachar
इंदौर। सिनेमा प्रेमियों को प्रदेश शासन ने राहत देने वाला फैसला लिया है। सौ रुपए तक के फिल्म टिकट्स पर लग्जरी टैक्स खत्म कर दिया है। 27 जनवरी को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। इससे सौ रुपए तक के टिकट्स सस्ते होंगे।

शासन के टैक्स छूट के ताजा निर्णय से सिनेमा टिकट के दाम में कम से कम सौ प्रतिशत की कमी होगी। कमर्शियल टैक्स प्रेक्टिशनर एसोसिएशन के सचिव केदार हेड़ा के अनुसार टैक्स दर के मुताबिक सिनेमाहॉल जो टिकट सौ रुपए में देते थे, उसमें 20 प्रतिशत लग्जरी टैक्स शामिल होता था। इससे कम मूल्य वाले टिकट के दामों में भी 20 प्रतिशत की कमी हो गई।

शहर में इस छूट का लाभ एकल सिनेमाघरों में स्पष्ट तौर पर नजर आएगा। आमतौर पर मल्टीप्लेक्स में टिकट का मूल्य सौ रुपए से अधिक होता है ऐसे में मल्टीप्लेक्स के दर्शकों तक लाभ ज्यादा नहीं पहुंचेगा। वीक डेज में जब टिकट के दाम कम होते हैं तब जरूर मल्टीप्लेक्स में इसका असर नजर आएगा। सीए आरएस गोयल के मुताबिक शासन के निर्णय के अनुसार छूट का लाभ उन सिनेमाघरों को मिलेगा, जो एक अप्रैल 2006 से पहले खुले थे।

इस लिहाज से पुराने मल्टीप्लेक्स और एकल सिनेमाघरों को ही इसका लाभ मिलेगा। इससे पहले तक लग्जरी टैक्स से छूट का लाभ नॉन एसी सिनेमाघरों तो मिला हुआ ही था। अब शासन ने एयरकंडीशनर सिनेमाघरों को भी शामिल कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!