भोपाल। व्यापमं घोटाले के संदिग्ध आरोपियों की तलाश में CBI ने शनिवार को भोपाल के 7 और मुरैना के तीन ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआई के मुताबिक फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
जानिए, किसकी थी तलाश
सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि व्यापमं की पीएमटी और ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सुपरवाइजर्स बनाए गए कुछ रिटायर्ड अफसरों ने ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की। इससे उन्हें परीक्षा में पास होने में फायदा मिला। इन्हीं सुपरवाइजर्स की तलाश में इनके सात ठिकानों पर छापे मारने की कार्रवाई की गई है। इनके घर से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। अब इनकी जांच की जाएगी। इसके अलावा मुरैना के जौरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के कुछ संदिग्धों की तलाश में छापे मारे गए हैं। हालांकि, किसी की गिरफ्तारी से सीबीआई सूत्रों ने इनकार किया है।