CEO ने प्राइवेट कार पर लगाया अशोक चिन्ह, लिखा 'कलेक्टर'

Bhopal Samachar
बालाघाट। पूर्व कलेक्टर वी.किरण गोपाल पर कानून को ताक पर रखकर फर्जी टीपी के माध्यम से सागौन की लकड़ी की अफरा तफरी करने का मामला अभी थमा भी नही है कि जिले में पदस्थ एक ओर आईएएस अधिकारी विजय दत्ता भी कानून को ताक में रखकर अपने पद की धौंस जमाते हुए कानून को ठेंगा दिखा रहे है।  यह अधिकारी जिला पंचायत में पदस्थ मुख्यकार्यपालन अधिकारी है जो कि अपने निजी वाहन पर 4 शेर वाले राष्ट्रीय चिन्ह को लगाकर कई दिनों से धूम रहे है। जब मीड़िया ने जिला प्रषासन को इस ओर ध्यान दिलाया तब जिला कलेक्टर ने भी कार्यवाही का भरोसा दिया है। 

शासकीय कार्यक्रम में पहॅुची ये चमचमाती गाड़ी जिस पर प्राईवेट आंधप्रदेश का नंबर अंकित है जो कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उपयोग में ली जा रही है जिस पर बकायदा पीली बत्ती भी लगी हुई है लेकिन वाहन के पीछे आईएएस अधिकारी महोदय ने 4 शेरो वाला राष्ट्रीय चिन्ह का निषान अपने प्राईवेट वाहन में लगाकर कानून को सरेराह ठेंगा दिखा रहे है जबकि इस चिन्ह का इस्तेमाल देश के राष्ट्रपति और राज्यपाल महोदय और अतिविषिष्ट व्यक्तियों के वाहनों में लगाया जाता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!