
पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या ही मान रही है. पर चूंकि युवक के पैर जमीन से लगे थे और होठ फेवीक्विक से चिपके थे, इसलिए परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. शव के पास शराब की बोतलें भी पड़ी मिली हैं. 22 वर्षीय युवक पंकज निकटवर्ती मालीखेड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. पंकज की किराने की दुकान है. दुखद बात यह भी कि पंकज की अगले महीने ही शादी होने वाली थी. पंकज रात को घर से बाजार जाने की बात कह कर निकला था.