भोपाल। निलंबित दलित आईएएस अफसर शशि कर्णावत ने दो फरवरी तक मौन व्रत धारण कर लिया है. शशि कर्णावत ने राज्य सरकार के मांगे नहीं मांगे जाने पर दो फरवरी को हनुवंतिया टापू पर जल समाधि लेने की धमकी दी है.
शुक्रवार को मौन धारण करने के पहले शशि कर्णावत ने कहा कि राज्य सरकार से उनकी सकारात्मक चर्चा हुई है, लेकिन न्याय नहीं मिलने तक वह जल समाधि के इरादे पर कायम है. उन्होंने कहा कि सरकार को उनके बोलने से दिक्कत है तो वह दो फरवरी तक मौन व्रत धारण कर रही है. शशि कर्णावत ने एक दिन पहले आईएएस रमेश थेटे के साथ वित्त मंत्री जयंत मलैया और प्रमुख सचिव से चर्चा की थी. अब मौन व्रत धारण करने के बाद उन्होंने रमेश थेटे को अपनी तरफ से बातचीत के लिए अधिकृत किया है.