नईदिल्ली। आईआईटी चेन्नई की छात्रा पढ़ाई बीच में छोड़कर हिमालय चली गई है. उसने एक नोट भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि वो संत बनने के लिए हिमालय की ओर जा रही है. छात्रा का नाम प्रत्युषा है. जो आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले की रहने वाली है. वो आईआईटी में मास्टर ऑफ साइंस की दूसरे साल की छात्रा है.
उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों ने प्रत्यूषा के गायब होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद वार्डन ने प्रत्यूषा का कमरा खोला जहां से उसके लिखे दो पत्र बरामद हुए. 2 पेज अंग्रेजी में लिखे गए थे और बाकी 3 पेज तेलुगु में लिखे थे. प्रत्यूषा ने लिखा है कि वो जिंदगी में रोमांच और धर्म के बारे में शोध करना चाहती है. सोशल मीडिया में उसके पेज पर भी लिखीं बातों से ऐसा लगता है कि उसे धर्मग्रंथों जैसे रामायण, महाभारत और गीता में ज्यादा रूचि है.
पुलिस का कहना है कि प्रत्यूषा ने कभी किसी दोस्त को अपने इस योजना के बारे मे नहीं बताया है. उसके अचानक गायब हो जाने के बाद दोस्तों ने मोबाइल पर फोन किया लेकिन उससे संपर्क नहीं किया जा सका. आईआईटी चेन्नई के निदेशक भाष्कर राममूर्ति ने बताया कि प्रत्यूषा के परिजनों के कहने पर हमने पुलिस में शिकायत कर दी है क्योंकि उनको अभी चेन्नई में पहुंचने वक्त लगेगा.