भोपाल। मप्र माशिमं की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 25 जनवरी से परीक्षार्थियों को मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट फाइनल कर ली गई है। वहीं, हायर सेकंडरी की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 12 फरवरी से कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल में होने वाले सिंहस्थ के कारण सारी तैयारियां एडवांस में की जा रही हैं।
एक मार्च से हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए माशिमं द्वारा एडमिट कार्ड बांटने की तैयारी की जा रही है। एडमिट कार्ड में गलती होने पर विद्यार्थियों के पास उनमें सुधार करवाने का पर्याप्त समय रहे, इसलिए जनवरी के आखिरी सप्ताह में ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 4 फरवरी से संभवत: प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होगा।