
मामला साल 2012 की PSC परीक्षा के इंटरव्यू अब तक आयोजित नहीं करवाने का है दरअसल साल 2012 में हुई MPPSC की परीक्षा में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद परीक्षा के इंटरव्यू पर रोक लगा दी गई थी. जिसके खिलाफ उम्मीदवारों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि STF तीन माह में जांच करे।STF की जांच के बाद MPPSC एक माह में उम्मीदवारों के इंटरव्यू आयोजित करे. STF की ओर से हाई कोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश की गई जिसमें कहा गया कि जांच पूरी हो गई है. और 2012 PSC परीक्षा में 11 संदिग्ध मिले हैं.
लेकिन जांच पूरी होने के बाद भी लोक सेवा आयोग साक्षात्कार नहीं करा रहा है. इस मुद्दे को लेकर हाई कोर्ट में उम्मीदवारों की ओर से एक अवमानना याचिका दायर की गई.. याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए MPPSC और STF के ADG सुधीर शाही को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।