
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य वन सेवा परीक्षा में 9 जनवरी को मैथ्स का ऑनलाइन पेपर हुआ था। परीक्षार्थियों के मुताबिक इस पेपर का 101, 103 और 104 नंबर के प्रश्न हाथ से लिखे गए थे। 11 जनवरी को आयोग ने इस पेपर की आंसर की जारी की, उसमें भी ये प्रश्न हाथ से ही लिखे हुए थे। इस मामले में एमपी पीएससी के सचिव मनोहर दुबे से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
क्या पेपर आउट हो गया?
इस मामले के बाद परीक्षार्थी आशंका जता रहे हैं कि राज्य वन सेवा परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। ऑनलाइन पेपर के तीन प्रश्न हाथ से लिखे हुए होने पर हैरानी जता रहे हैं। पेपर ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, प्रिंटेड पेपर में सिर्फ तीन प्रश्न हाथ से कैसे लिखे गए, यह कोई समझ नहीं पा रहा है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
शिक्षाविद् और पूर्व कुलपति अरुण गुर्टू के मुताबिक 150 प्रश्नों के पेपर में तीन प्रश्न हाथ से लिखे होने का मतलब है कि आखिरी वक्त में पेपर के साथ कुछ छेड़छाड़ हुई है। इससे पेपर लीक होने का शक लाजमी है। इस मामले में एग्जामिनर और मॉडरेटर की भूमिका की जांच होना चाहिए।