भोपाल। नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) 2016 में अहम बदलाव हुए हैं। इसका नोटिफिकेशन काउंसिल फॉर आर्किटेक्चर द्वारा जारी कर दिया गया है। पांच साल के बी.आर्क डिग्री कोर्स में बेस्ट स्कोर के लिए कैंडीडेट्स अब पांच बार यह टेस्ट दे सकेंगे।
पांच बार टेस्ट देने के बाद जो बेस्ट स्कोर होगा उसे वैध माना जाएगा। साथ ही यह स्कोर टेस्ट स्कोर मिलने के दिन से अगले दो साल तक वैध रहेगा, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे। इसके अलावा हर बार अलग रजिस्ट्रेशन स्टूडेंट्स को कराना होगा, यानी जितनी बार पेपर में देना है, उतनी बार फीस जमा करके रजिस्ट्रेशन होगा।
इस टेस्ट को पास करने के बाद आईआईटी, एनआईटी, सेंट्रली फंडेड इंस्टीट्यूट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है। जिन स्टूडेंट्स की डिजाइनिंग, स्केचिंग और पेंटिंग जैसी विधाओं में रुचि है, वे इस फील्ड में करियर बना सकते हैं। भोपाल में इस टेस्ट के लिए कोचिंग फैसिलिटी भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए पिछले सालों के पेपर्स देख सकते हैं। नाटा की वेबसाइट से इसका इंफॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां...
नाटा के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त तक चलेगा। इस बार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन टेस्ट 1 अप्रैल से शुरू होगा और 20 अगस्त तक चलेगा। स्टूडेंट्स अपनी सहूलियत के मुताबिक शेड्यूल चुन सकते हैं। आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को 1250 रुपए फीस जमा करना होगी। आवेदन www.nata.in की वेबसाइट से किए जा सकते हैं।
पेपर का पैटर्न...
नाटा दो हिस्सों में होगा, पहले पेपर में ड्राइंग टेस्ट देना होगा, जबकि दूसरा पेपर कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट होगा, जिसमें ऐस्थेटिक टेस्ट लिया जाएगा। इसमें 40 मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे। इस पेपर में ऐस्थेटिक सेंसिटिविटी टेस्ट, क्रिएटिविटी एंड कम्युनिकेशन, आर्किटेक्चरल अवेयरनेस की परख की जाएगी। एनालिटिकल रीजनिंग, मेंटल एबिलिटी से संबंधित सवाल भी होंगे।