
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह पठानकोट के आतंकियों के साथ मिले हुए थे या नहीं लेकिन यह माना जा रहा है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट के बाद यह बात सामने आ सकती है कि सलविंदर सिंह ने आतंकियो की मदद की थी या नहीं. सलविंदर सिंह की कार को जबरन कब्जा किया गया था या उन्होंने खुद आतंकियों की मदद की थी यह इस पूछताछ के बाद साफ होगा.
अभी सामने आई रिपोर्ट पर यह पता चलता है कि जब सलविंदर सिंह ड्रग तस्करों के साथ डील करने जाता था तो उसे हीरे की ज्वेलरी मिलती थी. जिसकी पहचान के लिए राजेश कुमार उसके साथ रहता था. इसी मामले में उनके कुक. ड्राइवर से भी जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
गौरतलब है की ड्रग तस्करों की मदद के आरोप में पंजाब के अमृतसर से बीएसएफ का एक और जवान प्रेम सिंह गिरफ्तार किया गया है. 9 जनवरी को बीएसएफ जवान अनिल भगत को भी गिरफ्तार किया गया था. उसपर ड्रग स्मगलिंग और हथियारों की तस्करी में मदद का आरोप था.