सिपाही से घर के बर्तन मंजवाते थे SP, इस्तीफ़ा देना पड़ा

Bhopal Samachar
शहडोल। एक कांस्टेबल ने एसपी सुशांत सक्सेना की प्रताड़ना से परेशान होकर इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि एसपी अपने घर पर कांस्टेबल से काम करवाता था.

जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल शैलेंद्र मिश्रा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा देते हुए एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांस्टेबल का आरोप है कि एसपी उससे ड्यूटी के दौरान आधिकारिक काम की जगह घर का काम करवाते हैं. शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि उससे ड्यूटी के नाम पर एसपी के घर पर झाड़ू-पोंछा और बरतन धुलवाए जाते हैं. इस बारे में वो कई बार शिकायत भी कर चुका है, लेकिन कोई हल नहीं निकला. आखिरकार इस रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया.

शैलेन्द्र मिश्रा मार्च 2015 में पुलिस आरक्षक के रूप में भर्ती हुआ। शहडोल पुलिस लाइन में उसकी पदस्थापना हुई और उसके बाद उसकी ड्यूटी आरआई के बंगले में लगाई गई। जब वह बंगले में ड्यूटी करने से मना करने लगा तो एसपी के बंगले में ड्यूटी लगा दी गई।

नौ-दस महीने की नौकरी में पूरे समय उसे बंगले में ही अरदली के रूप में ड्यूटी कराई गई। लगातार बंगले में घरेलू काम कराया जाता रहा और मना करने पर प्रताड़ित किया जाता था। मिश्रा ने सिविल इंजीनियरिंग में टॉप किया है और मैथ का अच्छा विद्यार्थी है। लगातार परीक्षाओं की तैयारी करता है और परीक्षा में बैठता भी है। पीएससी का प्री परीक्षा पास कर लिया है। इसके पहले एयर फोर्स और दो बार पुलिस की नौकरी में चयन हो गया था, लेकिन नहीं गया। तीसरी बार घर वालों के कहने पर उसने पुलिस आरक्षक की नौकरी की, लेकिन उसके ऊपर ऐसा मानसिक दबाव बनाया गया कि वह पुलिस की नौकरी छोड़ने को मजबूर हो गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!