नई दिल्ली। सरकार ने आम बजट से पहले पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क एक रुपए तथा डीजल पर 1.50 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। इस महीने पैट्रोलियम उत्पादों के उत्पाद शुल्क में यह तीसरी बढ़ौतरी है।
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने एक अधिसूचना में कहा है कि सामान्य यानी बिना ब्रांड वाले पैट्रोल पर मूल उत्पाद शुल्क को 8.48 रुपए प्रति लीटर से बढाकर 9.48 रुपए प्रति लीटर किया गया है। इसी तरह बिना ब्रांड वाले डीजल पर उत्पाद शुल्क को 9.83 रुपए से बढाकर 11.33 रुपए प्रति लीटर किया गया है।
सरकार ने 16 जनवरी को उत्पाद शुल्क में पैट्रोल के लिए 0.75 रुपए व डीजल के लिए 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ौतरी की। इससे पहले 2 जनवरी को इसमें क्रमश: 0.37 रुपए व 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ौतरी की गई थी। इसके साथ ही सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में पैट्रोल व डीजल के उत्पाद शुल्क में कुल मिलाकर 5 बार वृद्धि कर चुकी है।