भोपाल। राजधानी में होने वाले तेंदुपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में बंडा (सागर) से भोपाल आ रही बस हादसे का शिकार हो गई। बागरोदा चौराहे के पास हुए इस हादसे में एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना के बाद से ही बस का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सागर जिले के बंडा से भोपाल जा रही बस रविवार सुबह बागरोदा के पास सिंधु नदी मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में कुछ को ग्यारसपुर और विदिशा के जिला अस्पताल में तथा कुछ को विदिशा जिला चिकित्सालय लाया गया। बस सवार सभी लोग बंडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं और वह भोपाल एक तेंदुपत्ता रैली में शामिल होने जा रहे थे।