इस वर्ष 10 हजार से अधिक नए पुलिस आवास तैयार होंगे

Bhopal Samachar
भोपाल। राज्य सरकार हर पुलिसकर्मी को शासकीय आवास उपलब्ध कराने के लिए इनका निर्माण लगातार करेगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा निर्मित 286 आवासों के लोकार्पण के मौके पर कहीं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 10 हजार से अधिक नए पुलिस आवास तैयार होंगे व अगले पांच वर्ष में 25 हजार मकान और बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस का कार्य नौकरी नहीं, एक धर्म है। जब लोग उत्सव मनाते हैं, पुलिस सड़कों पर घूमकर शांति व्यवस्था बनाए रखती है तथा बेहतर कानून व्यवस्था से नागरिकों की जिन्दगी में खुशियां बिखेरती हैं। लिहाजा पुलिस की जिंदगी को खुशियों से भरना सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों को भी रोटेशन से सप्ताह में एक दिन परिवार के साथ समय बिताने को मिले, इस दिशा में प्रयास का यही समय है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को इसकी योजना बनाने तथा विषम परिस्थितियों में काम करने वाले पुलिस बल को तनावमुक्त करने ध्यान और योग के कार्यक्रम भी कराने को कहा।

इस मौके पर गृह मंत्री बाबूलाल गौर भी मौजूद थे। डीजीपी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नवनिर्मित आवासों पर तीस करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुआ है। कार्यक्रम में अध्यक्ष पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन ऋषि कुमार शुक्ला, महानिदेशक होमगार्ड मैथलीशरण गुप्त, महानिदेशक जेल वीके सिंह, विशेष महानिदेशक रीना मित्रा भी मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!