नई दिल्ली। रूस में जन्मी 10 साल की क्रिस्टीना पिमेनोवा को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की का खिताब मिला है। हाल ही में क्रिस्टीना को अमेरिका में जबरदस्त मॉडलिंग कॉनट्रैक्ट भी मिला, जिसे लेकर वह तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ, Kristina Pimenova की तस्वीरों को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।
पिछले साल क्रिस्टीना की मां ने सोशल साइट पर क्रिस्टीना की कुछ ऐसी तस्वीरें डाली थीं जिन पर तारीफ के साथ साथ उत्तेजक कमेंट भी आए थे। उन्हें अपनी बेटी की बोल्ड तस्वीरें डालने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। तीन साल की उम्र से मॉडलिंग और चार साल की उम्र से रैंप वॉक कर रही क्रिस्टीना के 20 लाख से ज्यादा फेसबुक पर और 10 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोवर हैं। अपनी बेटी की तस्वीरों पर ऐसे कमेंट पढ़ कर वो चौंक गई थीं। लोगों ने क्रिस्टीना के पैरों पर कमेंट किए।
इस पर मां का कहना था कि वो लोग पीडोफाइल यानी बच्चों की तरफ शारीरिक रूप से आकर्षित होने वाले हैं, जिन्हें उनकी छोटी सी बेटी के मॉडलिंग के कपड़े उत्तेजक लगते हैं। एलए मॉडल नाम की कंपनी ने क्रिस्टीना को उनके यूथ सेक्शन के लिए मॉडल चुना है। यानी वे बच्चों के लिए जो कपड़े बनाए जाएंगे उनके लिए मॉडलिंग करेगी।