2 भोपाली गर्ल्स फेमिना मिस इंडिया के टॉप 14 में

भोपाल। रविवार को नई दिल्ली स्थित होटल अशोका में अायोजित फेमिना मिस इंडिया दिल्ली राउंड में 6 शहरों से 500 मॉडल्स ने भाग लिया। विभिन्न राउंड के बाद 14 मॉडल्स सिलेक्ट हुई हैं। इसमें से दो मॉडल्स सौम्या सक्सेना और विदुश्री एमके पटेल भोपाल की हैं।

चुनी गईं 14 मॉडल्स को फैशन एक्सपर्ट सात दिन की ग्रूमिंग क्लास देंगे। इसके बाद 27 फरवरी को नई दिल्ली में फेमिना मिस इंडिया दिल्ली कॉन्टेस्ट में भाग लेंगी। उसमें से विजेता को फेमिना मिस इंडिया के टॉप 20 में सीधे प्रवेश का मौका मिलेगा। रनर अप मुंबई राउंड में ऑडिशन देगी।

टॉप 14 में जगह बनाने से उत्साहित सौम्या सक्सेना और विदुश्री एमके पटेल ने बताया-'हमें पूरा विश्वास था कि हम सिलेक्ट हो जाएंगे। अब हमारा टारगेट कॉन्टेस्ट को जीतकर फेमिना मिस इंडिया के फाइनल टॉप-20 में जगह बनाना है।'

मैनिट से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कर चुकी सौम्या सक्सेना ने बताया-'फेमिना में यह मेरा दूसरा मौका है। पहली बार मैं मुंबई में टॉप 50 तक गई थी। पिछले एक्सपीरियंस से मैंने खुद को ग्रूम किया। ग्रूमिंग काम आई कांफीडेंस और तैयारी ने मुझे कभी भी कमजोर नहीं होने दिया। मेरा पॉजीटिव एटीट्यूड ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया।'

इंजीनियरिंग की स्टूडेंट विदुश्री एमके पटेल ने बताया-'बचपन से मेरा सपना है फेमिना मिस इंडिया में जाने का। मैं एक साल से तैयारी कर रही हूं। वॉइस मॉड्यूलेशन, बॉडी और कम्युनिकेशन स्किल्स पर खूब मेहनत की। 10 किलो वेट भी कम किया है। भोपाल को लोग बहुत हल्के में लेते हैं, लेकिन इस बार भोपाल सब पर भारी पड़ा। हमने प्रूव कर दिया कि टैलेंट सिर्फ मेट्रो सिटी में ही नहीं है।'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });