भोपाल। अशोका गार्डन, एमपी नगर, ऐशबाग सहित अन्य इलाकों में जुआ-सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। अशोका गार्डन के मामले को तो गृहमंत्री ने स्वयं केबिनेट में उठाया था। मामला केबिनेट में उठने और पुलिस द्वारा सख्त रुख अपनाने के बाद अब सटोरिए भूमिगत हो गए हैं। कुछ क्षेत्रों में फिलहाल सट्टा बंद हो गया है। इसके बाद डीआईजी ने शाम को दो एसआई सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया। वहीं आने वाले दिनों में कुछ और थानों के पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। बताया जाता है कि अशोका गार्डन थाने में यह कार्रवाई जुआ-सट्टे के कारोबार चलाने वालों से साठगांठ के कारण की गई है।
इनके हुए ट्रांसफर
शनिवार शाम को डीआईजी ने अशोका गार्डन थाने के एसआई शाहबाज खान को बैरसिया और आरक्षक जगतपाल को नजीराबाद तथा सुनील तिवारी को गुनगा थाने में पदस्थ किया है। तीनों को शहर से हटाकर ग्रामीण इलाके में भेजा गया है। इसी तरह एमपी नगर थाने के एसआई सुवेश सैयाम को बैरागढ़, आरक्षक जयवीर सिंह को छोला तथा मुकेश भारती को निशातपुरा और मुस्ताक अहमद को गांधी नगर थाने भेज दिया है।