बस पलटी, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं समेत 20 घायल

जबलपुर। यात्रियों से भरी बस पलट जाने से भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं समेत 20 लोग घायल हो गए. जिनमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, निजी ट्रेवल्स की यात्री बस रोजना की तरह चरगांव से अमरकंटक जा रही रही थी. इसी बीच कुंडम महानदी पुल के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 20 लोग घायल हो गए. जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. दरअसल, सभी कार्यकर्ता पार्टी की रैली में शामिल होने अमरकंटक जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी के आला नेता अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!