23 हजार ग्राम पंचायतों में हड़ताल शुरू

भोपाल। स्वयं को छठा वेतनमान, सहायक सचिवों का नियमितीकरण और मनरेगा अधिकारियों-कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिव मंगलवार से ग्राम पंचायतों में हड़ताल शुरू कर रहे हैं। कर्मचारी पंचायत भवनों में तालाबंदी कर जनपद मुख्यालयों पर धरना देंगे।

'मप्र पंचायत सचिव/सहायक सचिव मनरेगा अधिकारी-कर्मचारी संघ' के अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं रोशन परमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सचिव और सहायक सचिवों की मांगें पूरी करना तो दूर शासन 7 माह से उन्हें वेतन नहीं दे रहा है। इस कारण हमें हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में अनिश्चितकाल के लिए ताले डल जाएंगे और 46 हजार पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव धरने पर बैठ जाएंगे। श्री शर्मा के मुताबिक जब तक तीनों संवर्ग के कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होंगी, यह हड़ताल खत्म नहीं होगी।

श्री परमार ने बताया कि 28 फरवरी को पंचायत सचिव भोपाल आ रहे हैं। यहां मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री को पंचायत भवनों की चाबियां सौंपी जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि इस हड़ताल से प्रदेश के 52 हजार गांवों का विकास कार्य ठप हो जाएगा और ग्रामीणों को अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा।

सरपंच, पंच भी सचिवों के साथ
मप्र सरपंच-उप सरपंच संगठन के अध्यक्ष धरमसिंह परमार ने पंचायत सचिवों के साथ आंदोलन पर जाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने राज्य सरकार पर सरपंच, उप सरपंच और पंचों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। श्री परमार ने बताया कि सरकार इन प्रतिनिधियों को 200 रुपए प्रति माह भत्ता देने की बात कर रही है और पिछले कार्यकाल का 100 रुपए मासिक भत्ता अब तक नहीं बांटा है। उन्होंने बताया कि सरकार इन प्रतिनिधियों की 5 हजार रुपए मासिक भत्ते और 5 हजार रुपए सरकार भत्ते की मांग भी पूरी नहीं कर रही है।

कफन ओढ़कर मांगेंगे नियमित वेतनमान
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 28 फरवरी को कफन ओढ़कर नियमित वेतनमान की मांग करेंगे। 'मप्र वन दैवेभो कर्मचारी संघ' के उपाध्यक्ष प्रभात राजौरिया ने बताया कि प्रदेश के दैवेभो को सेवा नियम 2013 का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए दैवेभो कफन ओढ़कर प्रदर्शन करेंगे।

सीएम हाउस का घेराव करेंगे गैंगमैन
प्रदेश के दैवेभो, गैंगमैन नियमितीकरण की मांग को लेकर 25 फरवरी को सीएम हाउस का घेराव करेंगे। 'मप्र शासकीय गैंगमैन श्रमिक संघ' के अध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि घेराव करने आएंगे कर्मचारी मांगें पूरी होने तक वहां से नहीं हटेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });