मेरठ। आज पूरा देश फ्रीडम 251 मोबाइल कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड के बारे में बात कर रहा है। इसके मालिक मोहित कुमार गोयल का परिवार शामली के गढ़ी पुख्ता का रहने वाला है। उसके पिता राजेश कुमार गोयल की शामली में रेलवे रोड पर रामजी के नाम से किराने की दुकान है।
राजेश कुमार बताते हैं कि उन्हें शुरू से पता था कि उनका बेटा एक दिन बड़ा काम करेगा। उन्होंने बताया कि करीब एक महीना पूर्व ही मोहित शामली आया था, तो एक कंपनी खोलने की बात कह रहा था। इसके लिए उन्होंने मोहित को कुछ पैसे भी दिए थे। इसके बाद उसने मोबाइल कंपनी के बारे में बताया।
मोहित की प्रारंभिक शिक्षा शामली के सेंट आरसी कांवेंट स्कूल से हुई है। इसके बाद मोहित ने नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। तीन साल पूर्व तक मोहित शामली में ही अपने पिता के साथ दुकान पर बैठता था।
रिंगिंग बेल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित की इसी महीने एक फरवरी को नोएडा की धारणा से शादी हुई है। कंपनी के अध्यक्ष आशोक चढ्ढा हैं। बुधवार को मोबाइल की लांचिंग के दौरान मोहित के पिता भी दिल्ली गए थे। दिल्ली में मोबाइल की लांचिंग में भी शामली से कुछ लोगों को बुलाया गया था। इस आयोजन में मुरली मनोहर जोशी सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए थे।
गोयल पिछले साल की शुरुआत में मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा से मिले थे। इस मुलाकात में उन्होंने देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने की ख्वाहिश जताई थी। फोन लॉन्च कार्यक्रम में सकलेचा भी मौजूद थे।