भोपाल। मप्र वन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ द्वारा सेवा नियम लागू करने समेत कई मांगों को लेकर 28 फरवरी को प्रदर्शन किया जाएगा। प्रांताध्यक्ष आमोद तिवारी व प्रभात राजौरिया ने बताया कि 30 मई 2013 से प्रभावशील सेवा नियम का लाभ इन कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है। अभी तक अंशदान कटौती भी शुरू नहीं की गई।