रोजगार कार्यालयों में 4 लाख 23 हजार नाम दर्ज, 334 को रोजगार

भोपाल। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय अब 59 हजार रुपए से ज्यादा हो गई है। पिछले एक साल में प्रचलित भावों पर प्रति व्यक्ति शुद्ध आय 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। जिला स्तर पर प्रति आय देखी जाए तो इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में सर्वाधिक रही है। इसी तरह जिलों की विकास दर देखी जाए तो भोपाल, जबलपुर, बड़वानी और हरदा में दस प्रतिशत से ज्यादा रही है। जबकि, शहडोल, नरसिंहपुर, बालाघाट और दमोह में ये दर सात प्रतिशत से कम आंकी गई है।

सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में 2015-16 का आर्थिक सर्वेक्षण रखा। इसमें बताया गया कि दिसंबर तक 13.93 हजार सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों की स्थापना हुई। इनमें 840 करोड़ का निवेश हुआ और 37 हजार लोगों को रोजगार मिला। इसी तरह 2013 से 15 के बीच 317 उद्योग स्थापित हुए और इनमें 1 लाख 14 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।

प्रदेश में दिसंबर तक 6.63 करोड़ पर्यटक आए और इनसे 95 करोड़ रुपए की आय हुई, जो पिछले साल की तुलना में 12 करोड़ कम है। बिजली के मामले में प्रदेश सरप्लस स्टेट हो गया है। राजस्व में भी 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वाहनों का पंजीयन भी प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है।

पिछले साल 9 हजार 721 वाहनों का पंजीकरण हुआ था तो 2014-15 में ये संख्या 11 हजार 141 पहुंच गई। रोजगार की स्थिति को देखा जाए तो रोजगार कार्यालयों में 4 लाख 23 हजार व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं। इनमें से मात्र 334 लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });