’एलएचव्ही प्रशिक्षण हेतु अधिकतम आयु सीमा 48 वर्ष को 2 वर्ष बढाकर 50 वर्ष की जायें

भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं मध्यप्रदेश स्वास्थ् कर्मचारी समिति के प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा  एवं न्यू बहुउद्देशिय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आर एस भदोरिया ने मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखकर मांग की है कि बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला एवं ए.एन.एम. को प्रमोटी एल.एच.व्ही. प्रशिक्षण वर्ष 2016 के लिये चयन हेतु आवेदिका की आयु दिनाॅक 1.02.2016 को 48 वर्ष को  2 वर्ष बढाकर 50 वर्ष निर्धारित की जायें तथा आवेदन करने की तिथि को भी बढाया जायें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकताओं को पदोन्नति के अधिक अवसर मिल सकें।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें मध्यप्रदेश द्वारा बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता /ए.एन.एम. के  एल.एच.व्ही. प्रशिक्षण वर्ष 2016 के चयन हेतु आवेदिका की आयु दिनाॅक 1.02.2016 को 48 वर्ष से अधिक न हो की शर्त रखी गई है जिसके कारण अनेक वरिष्ठ स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदोन्नति से वंचित हो गये  है ।

पूर्व में संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें के पत्र क्रमांक 9/नर्सिंग सेल-3/15/474 दिनाॅक 20 अप्रेल, 2015 द्वारा विभागीय ए.एन.एम./एल.एच.व्ही./एम.पी.डब्लू. महिला कर्मचारियों को जनरल नर्सिंंग प्रशिक्षण  ’हेतु आयु सीमा 48 वर्ष को 2 वर्ष बढाकर 50 वर्ष निर्धारित किया जा चूका है ।

इसी प्रकार  बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला/ ए.एन.एम. को एल.एल.व्ही. प्रशिक्षण  वर्ष 2016 चयन हेतु आवेदिका की आयु दिनाॅक 1.02.2016 को 48 वर्ष को 2 वर्ष बढाकर 50 वर्ष निर्धारित की जायें तथा आवेदन करने की तिथि को भी बढाया जायें जिससे ज्यादा से ज्यादा ए.एन.एम एवं महिला बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पदोन्नति को अवसर मिल सकें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });