हरदा। शहर की रहने वाली एक छात्रा ने एक गुंडे से परेशान होकर पुलिस से गुहार लगाई है. 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने गुंडे के डर की वजह से पिछले चार महीने से स्कूल जाना भी छोड़ दिया है. अब परीक्षा नजदीक आने की वजह से इस छात्रा को डर सता रहा है कि गुंडे अरविंद कोरी की वजह से उसका साल बर्बाद हो जाएगा. इस वजह से उसने हरदा पुलिस के पास जाकर मदद की गुहार लगाई है.
हालांकि, छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस को शिकायत करने और उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद आरोपी ने शुक्रवार रात को उनके घर पर आकर हंगामा किया. अब यह मामला एएसपी किरणलता तक पहुंच गया है. उन्होंने इस मामले में निष्पक्षता से जांच कराने और छात्रा को पूरी सुरक्षा देने की बात कही है.