भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं परीक्षा 2016 के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। कक्षा 5वीं एवं 8वीं की मूल्याकंन परीक्षा 26 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित होगी। कक्षा 1 से 4 तथा कक्षा 6 व 7 की मूल्यांकन परीक्षा 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित होगी।
मूल्याकन में सम्मिलित हो रहें छात्र-छात्राओं का परीक्षा केन्द्र उनकी अध्ययनरत शाला होगी। कक्षा 5वीं की परीक्षा प्रातः 8 से 10:30 एवं कक्षा 8वी की परीक्षा प्रातः 8 से 11 बजे के बीच परीक्षा कार्यक्रम अनुसार संपन्न होगी। कक्षा 1 से 4 की परीक्षा प्रातः 11:30 से दोपहर 2 बजे तक एवं कक्षा 6 व 7 की परीक्षा प्रातः 11:30 से दोपहर 2:30 बजे तक संपन्न होगी। दो पाली की कक्षाओं में आवश्यकता पड़ने पर कक्षा 1 से 4 का वार्षिक मूल्यांकन सुबह 11:30 से अपरान्ह 2 बजे के स्थान पर अपरान्ह 2 बजे से सांय 4:30 बजे के बीच संपन्न कराया जा सकता है। इसी प्रकार कक्षा 6 व 7 का वार्षिक मूल्यांकन सुबह 11:30 से अपरान्ह 2:30 बजे के स्थान पर अपरान्ह 2 से 5 बजे के बीच संपन्न कराया जा सकता है। कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा परिणाम दिनांक 30 अप्रैल 2016 तक घोषित किया जाए।