भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अध्यापक संवर्ग को छठवां वेतनमान देने के आदेश गुरुवार को जारी कर दिए। इसका लाभ उन्हें एक जनवरी, 2016 से मिलेगा, लेकिन नगद भुगतान एक, अप्रैल 2016 से होगा। बीच के तीन माह के बकाया एरियर का भुगतान वित्तीय वर्ष 2016-17 में किया जाएगा। अभी तक उन्हें छठवां वेतनमान अंतरिम राहत के रूप में मिल रहा था।
यह होगा वेतनमान
वरिष्ठ अध्यापक : 9300-34800 (ग्रेड पे 3600)
अध्यापक : 9300-34800 (ग्रेड पे 3200)
सहायक अध्यापक: 5200-20200 (ग्रेड पे 2400)